देशभर में बढ़ी सनसनीखेज घटनाएँ: रिश्तों की मर्यादा तोड़कर हुई दर्दनाक हत्याएँ!

अहमदाबाद में पत्नी ने प्रेमी संग पति की हत्या कर शव को घर में छिपाया।
छत्तीसगढ़ के जशपुर में पति ने मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंका।
बिहार में नवरुणा अपहरण और हत्या का रहस्य अब तक नहीं सुलझ सका।
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों से ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं, जो इंसानियत को झकझोर देने वाली हैं। गुजरात, छत्तीसगढ़ और बिहार में हुए अलग-अलग मामलों ने समाज में अपराध और पारिवारिक हिंसा के बढ़ते खतरे की ओर इशारा किया है।
पहली घटना गुजरात के अहमदाबाद जिले की बताई जा रही है, जहां एक महिला ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने सबूत मिटाने के लिए शव को घर में ही छिपा दिया। पुलिस की जांच में मामला खुलने पर आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
दूसरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की जान ले ली। घटना के बाद आरोपी ने शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
तीसरा मामला बिहार के भागलपुर जिले से जुड़ा है, जहां एक किशोरी के लापता होने का रहस्यमय मामला कई सालों बाद भी पूरी तरह सुलझ नहीं सका है। परिवार आज भी न्याय की उम्मीद में है, जबकि जांच एजेंसियाँ अब भी तथ्यों की तलाश में जुटी हैं। इन घटनाओं ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर समाज में बढ़ती हिंसा और अविश्वास की इस मानसिकता को कैसे रोका जाए? कानून व्यवस्था और सामाजिक जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा समाधान मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ