समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने थामा बसपा का हाथ!

– दिल्ली में बहन मायावती से मुलाकात कर ली सदस्यता
– पूर्व सांसद गिरीश जाटव भी रहे मौजूद! 
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव (पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) जितेंद्र श्रीवास्तव ने सोमवार को बड़ा राजनीतिक फैसला लेते हुए बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। लंबे समय से सपा से जुड़े रहे श्रीवास्तव ने दिल्ली जाकर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती से मुलाकात की और उनके समक्ष पार्टी जॉइन की। इस अवसर पर बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गिरीश जाटव भी मौजूद रहे, जिन्होंने उनका स्वागत किया।
जितेंद्र श्रीवास्तव के बसपा में शामिल होने को प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पिछड़ा वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ और संगठनात्मक अनुभव से बसपा को आगामी चुनावों में नई ऊर्जा और विस्तार मिलेगा। वहीं सपा कैंप में इस फैसले से हलचल बढ़ गई है, क्योंकि श्रीवास्तव पार्टी की नीतियों और संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे थे।
बताया जा रहा है कि मायावती से मुलाकात के दौरान श्रीवास्तव ने बसपा की विचारधारा और सामाजिक न्याय के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर नया राजनीतिक सफर शुरू करने का निर्णय लिया। उनकी एंट्री को बसपा संगठन ने बेहद स्वागतयोग्य कदम बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ