आजमगढ़ में युवक पर पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, मेडिकल कॉलेज में भर्ती!

– घात लगाकर बैट-हॉकी से वार, पुलिस जांच में जुटी –
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़ : मेहनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में 18 नवंबर की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के रामकेश यादव पर शेखुपुर पुल के पास अनुज यादव व उसके 4–5 अज्ञात साथियों ने बैट, हॉकी और लोहे की रॉड से घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना अचानक था कि बचने की कोशिश में वार हेलमेट से फिसलकर दाढ़ी और गर्दन पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े, लेकिन हमलावर पीटते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों के पहुंचते ही आरोपी खेतों की ओर भाग निकले। घायल ने किसी तरह गांव पहुंचकर राजेंद्र यादव व शिवशंकर यादव को सूचना दी, जिसके बाद 112 पर काल कर पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ और फिर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर भर्ती किया गया। पीड़ित का आरोप है कि यह हमला 23 अगस्त को हुई पुरानी रंजिश से जुड़ा है और अनुज यादव ने सुनियोजित तरीके से उनकी हत्या का प्रयास किया। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ