शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पवई पुलिस की कार्रवाई!

आजमगढ़ जिले की पवई पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभिनन्दन गौतम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कलान चौराहे से मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया।

आजमगढ़। थाना पवई पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, 21 अगस्त 2025 को वादिनी ने थाना पवई में तहरीर दी थी कि ग्राम रैदा निवासी अभिनन्दन गौतम (24 वर्ष) उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की और धारा 64 बीएनएस व पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 भी जोड़ी। शनिवार (01 नवंबर 2025) को उपनिरीक्षक विशाल चक्रवर्ती ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कलान चौराहा से आरोपी को गिरफ्तार किया। टीम में का. अनुपम यादव और म.का. सुमन भी शामिल रहे। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ