बस्ती में प्यार और धोखे की दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने किया खुलासा!
दुल्हन, प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया!
उत्तर प्रदेश : बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शादी की खुशियों से भरी नई जिंदगी महज सात दिनों में ही मौत में बदल गई। परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव में रहने वाले अनीस की गोली मारकर हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसकी नई नवेली दुल्हन रुखसाना ने अपने प्रेमी रिंकू के साथ मिलकर करवाई। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए जाने के बाद अनीस ने दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में जब सच सामने आया तो मामला पूरी तरह पलट गया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अनीस और रुखसाना की शादी 13 नवंबर को गोंडा जिले से धूमधाम से हुई थी, लेकिन रुखसाना का पिछले 3–4 वर्षों से बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिंकू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार के दबाव में शादी तो हो गई, लेकिन रुखसाना ने पति के साथ नई जिंदगी शुरू करने के बजाय अपने प्रेमी संग हत्याकांड की साजिश रच डाली। शादी के बाद मायके पहुंचते ही उसने रिंकू से मुलाकात की और पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत रिंकू अपने साथी शिव के साथ बेदीपुर पहुंचा और अनीस को रास्ता पूछने के बहाने घर से बाहर बुलाया, जहां रिंकू ने उसे गोली मार दी और दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दुल्हन रुखसाना, उसके प्रेमी रिंकू और साथी शिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ