— गोरथानी कांड का मुख्य आरोपी करीम गोली लगने के बाद गिरफ्तार!
— तमंचा, कारतूस और अवैध कमाई बरामद, एक साथी अब भी फरार!
अज़मगढ़ : थाना अतरौलिया पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं की चोरी एवं वध करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के मुख्य सदस्य तथा ₹25,000 के इनामिया अपराधी करीम पुत्र मकसूद अहमद को शनिवार तड़के पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम गोरथानी गांव में 08/09 नवंबर की रात हुए दो प्रतिबंधित पशुओं के वध के मामले की जांच में लगातार सक्रिय थी, इसी दौरान यह सफलता मिली।
गोरथानी गांव में हुई घटना में अज्ञात लोगों ने बरदौर का ताला तोड़कर दो प्रतिबंधित पशुओं का वध कर मांस को कार में भरकर ले गए थे, जबकि सिर व मलबा मौके पर ही छोड़ दिया था। इस मामले में मुकदमा संख्या 362/25 दर्ज हुआ था। पुलिस पहले ही इस कांड में शामिल दो अभियुक्त—इरफान पुत्र वाजिद अली और शहजादे आलम उर्फ चांद—को घटना में प्रयुक्त चापड़ और ₹10,500 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। मुठभेड़ का घटनाक्रम
लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन और एएसपी ग्रामीण चिराग जैन के पर्यवेक्षण में चल रहे रात्रि चेकिंग अभियान के तहत 22 नवंबर की सुबह करीब 4:08 बजे पुलिस टीम सुखीपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। तभी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन की ओर से कटका–अंबेडकरनगर दिशा में एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा। रोकने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी और उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके का फायदा उठाकर उसका साथी आरिफ पुत्र इरफान मोटरसाइकिल समेत भाग निकला, जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
बरामदगी व खुलासे घायल आरोपी करीम से पुलिस ने– 01 तमंचा– 02 जिंदा कारतूस– 01 खोखा कारतूस– अवैध मांस बिक्री से अर्जित ₹3,200 बरामद किए।पूछताछ में करीम ने गोरथानी घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की और बताया कि वह अपने साथियों—आरिफ, इरफान, एकलाख अहमद, शमीम और शहजादे आलम—के साथ मिलकर प्रतिबंधित पशुओं की चोरी और वध की वारदातें करता था। वध के बाद मांस को कार से ले जाकर बेच दिया जाता था और कमाई आपस में बांटी जाती थी। बरामद ₹3,200 उसी हिस्सेदारी का शेष पैसा है।
कानूनी कार्रवाई गिरफ्तार आरोपी करीम पर – मु.अ.सं. 378/25 धारा 109(1), 352, 351(3) BNS तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके अलावा वह गोरथानी कांड के मुकदमे 362/25 में भी वांछित था और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, उ.नि. विनय कुमार यादव, उ.नि. उमापति गिरी, उ.नि. जफर अयूब, हेड कांस्टेबल गोविन्द मौर्य, कांस्टेबल राजकरन सोनकर, कांस्टेबल मुकेश यादव और कांस्टेबल राकेश विश्वकर्मा इस पूरी कार्रवाई में शामिल रहे।
अतरौलिया पुलिस की इस कार्रवाई को प्रतिबंधित पशु वध की घटनाओं पर बड़ी सफलता माना जा रहा है, जबकि फरार आरोपी आरिफ की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
0 टिप्पणियाँ