आजमगढ़ में वृहद रोजगार मेला: 685 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार, 360 का चयन!

– 18 कंपनियों ने प्रतिभाग कर युवाओं को दिया रोजगार का अवसर –
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़। शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हर्रा की चुंगी में आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन करने वाली 22 में से 18 कंपनियों—जिनमें वोन इंडिया प्रा. लि., सिस्का इलेक्ट्रिकल मैनेजमेंट, ब्राइट फ्यूचर, बीआईएस सिक्योरिटीज, महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विसेज, डस्की इंस्टालिन एजुकेशन एवं ट्रेनिंग सर्विसेज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एडुवांटेज प्रा. लि., आर्केटिक इंडस्ट्रीज वाराणसी आदि शामिल रहीं—ने प्रतिभाग किया। मेले में 685 से अधिक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर उनमें से 360 युवाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा लोकसभा संयोजन डॉ. महेंद्र पांडेय रहे, जबकि सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राममूर्ति, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह, कार्यदेशक रवींद्र कुमार यादव, राधेश्याम यादव, अवधेश कुमार, अनुदेशक एवं प्लेसमेंट प्रभारी फतेह बहादुर वर्मा, शैलेश कुमार यादव, सुशील कुमार राय, राजनरायण सिंह तथा अन्य कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ