लखनऊ में राज्य स्तरीय बैठक में मायावती ने दी ‘पिछड़ा वर्ग भाईचारा संगठन’ को मजबूत करने की रणनीति!
बीएसपी ने की ओबीसी समाज से अपील – अपने वोट की ताकत से सत्ता की मास्टर चाबी खुद संभालें!
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी ने एक बार फिर साफ किया है कि ओबीसी समाज का असली हित और सम्मान केवल बीएसपी में ही सुरक्षित है। लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में उन्होंने ‘पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन’ के माध्यम से ओबीसी समाज को पार्टी से जोड़ने की रणनीति साझा की।
मायावती ने कहा कि बीएसपी ही वह पार्टी है जो दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि “बामसेफ” कोई राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे कर्मचारियों का एक सामाजिक संगठन है जिसे बहन जी के गुरु मान्यवर कांशीराम जी ने बहुजन चेतना जगाने के उद्देश्य से बनाया था। बीएसपी ने ओबीसी समाज से आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर अपने वोट की ताकत से सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लें और समाज विरोधी ताकतों के भ्रमजाल में न फँसें। यह जानकारी वैभव कुमार (DNN हिंदी) के वीडियो के माध्यम से सामने आई, जिसमें बताया गया है कि कैसे बीएसपी अपने संगठन विस्तार और ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ की नीति के तहत ओबीसी समाज को मुख्यधारा में लाने का काम कर रही है।
0 टिप्पणियाँ