गैंगेस्टर एक्ट में तीन आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, गैंगेस्टर एक्ट में केस दर्ज!
संवाददाता – अबुल कैश, फरिहा निजामाबाद
निज़ामबाद / आजमगढ़ : जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र में संगठित अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई व0उ0नि0 सविन्द्र राय द्वारा थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह के प्रस्ताव पर जिला मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन के पश्चात की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही, पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस संगठित गिरोह के विरुद्ध थाना निजामाबाद में मु0अ0सं0 464/24 धारा 70(1), 352, 351(3) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
राजकुमार गौंड पुत्र छांगुर गौंड, निवासी रेवरा परवेजपुर, थाना निजामाबाद (गैंग लीडर), संदीप गौंड पुत्र राम जियावन गौंड, निवासी छोटी कोरौली, थाना सरायमीर, संतोष गौंड पुत्र छोटेलाल गौंड, निवासी रेवरा परवेजपुर, थाना निजामाबाद इन तीनों के विरुद्ध मु0अ0सं0 369/25 धारा 2(ख)(1)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। आज सुबह लगभग 08:45 बजे प्रभारी थानाध्यक्ष सविन्द्र राय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्तगण सेंटरवा तिराहा पर मौजूद हैं। तत्पश्चात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। यह कार्रवाई जिले में संगठित अपराध के विरुद्ध पुलिस की सख्त नीति का प्रमाण है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ