रिजर्व पुलिस लाइन से एसएसपी ने दिखाई रैली को हरी झंडी, छात्रों और पुलिसकर्मियों ने लिया यातायात नियमों के पालन का संकल्प।
पूरे नवम्बर माह चलेगी जन-जागरूकता गतिविधियाँ, आजमगढ़ पुलिस की अपील – “सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, सुरक्षित चलें, सुरक्षित पहुँचें।”
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। शनिवार को जिले में “यातायात माह – नवम्बर 2025” का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ से किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा, नियम पालन और जन-जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियाँ पूरे माह चलेंगी। एसएसपी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में यातायात अनुशासन के प्रति सजगता बढ़ाना है। आजमगढ़ पुलिस की अपील: सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें — सुरक्षित चलें, सुरक्षित पहुँचें।
0 टिप्पणियाँ