आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा!

मऊ से लखनऊ जा रही डस्टर कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान!

फायर ब्रिगेड व पुलिस के देर से पहुंचने पर सपा नेता लालजीत क्रांतिकारी ने उठाए सवाल!
कन्धारापुर/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र जयराजपुर के नजदीक दुल्लापार गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लगभग 237 किलोमीटर बिंदु पर शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार, मऊ से लखनऊ की ओर जा रही एक डस्टर कार में अचानक आग लग गई।
गाड़ी में धुआं उठते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया और बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। कुछ ही पलों में कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई और जलकर राख हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से भड़क उठी कि चालक के तुरंत बाहर निकलने से ही बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान एक्सप्रेसवे पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के काफी देर बाद तक फायर ब्रिगेड या पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता लालजीत क्रांतिकारी ने प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया के जरिए तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ