कोनौली , थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़ की निवासी हैं। इन्हें चिऊटही मोड़ से सुबह लगभग 11:15 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
संवाददाता -अबुल कैश
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोनौली में लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया। ग्राम निवासी शिवकुमार चौहान पुत्र अमरजीत चौहान द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, गांव के ही जग्गू चौहान पुत्र सम्हारु से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोप है कि जग्गू चौहान के परिजनों ने शिवकुमार के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जो मिस हो गई। इसके बाद कुल्हाड़ी से हमला कर सुमन नामक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। घटना के संबंध में गंभीरपुर थाने में मु0अ0सं0 310/2025, धारा 115(2)/352/131/333/110/109/3(5) BNS के तहत अनीता देवी पुत्री जग्गू चौहान व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वितीय के निर्देशन में चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दो वांछित महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया।
0 टिप्पणियाँ