संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात अवैध तमंचा और कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान दोनों को बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिलों के साथ पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बताते चले कि गुरुवार को निजामाबाद थाने के उ0नि0 सविन्द्र राय मय हमराहगण नेवादा–सेण्टरवा मार्ग पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो मोटर साइकिलें नेवादा की ओर से आती दिखाई दीं। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों चालक भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जीशान शकील पुत्र शकील शेख निवासी खुटहना तथा मो0 हामिद पुत्र मो0 साजिद निवासी क्यामुद्दीनपट्टी उर्फ परसहा, थाना निजामाबाद बताया।तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक–एक अदद अवैध तमंचा तथा कुल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों अभियुक्तों को बीती रात पुलिस हिरासत में लिया गया तथा दोनों मोटर साइकिलों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ