‘रन फॉर यूनिटी’ के साथ मनाई गई लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती, हरी झंडी दिखाकर एमएलसी हरिओम पांडेय ने किया शुभारंभ!

सुखदेव पहलवान स्टेडियम से पहाड़पुर चौराहा तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाई दौड़, हर बूथ पर सरदार पटेल को दी पुष्पांजलि।

एमएलसी हरिओम पांडेय बोले — “562 रियासतों को जोड़ भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष का योगदान अमर रहेगा।
संवाददाता —राकेश गौतम 
आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में आज आजमगढ़ में “लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल” की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुखदेव पहलवान स्टेडियम से शुरू होकर पहाड़पुर चौराहा तक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिले के सभी बूथों पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत 562 छोटी-बड़ी रियासतों में बंटा हुआ था, जिन्हें एकजुट कर सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण का महान कार्य किया। उनका योगदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है, लेकिन कांग्रेस सरकारों ने उन्हें वह सम्मान कभी नहीं दिया जिसके वे हकदार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनवाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा ‘गुड्डू’, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम पटेल, डॉ. श्याम नारायण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह, सच्चिदानंद सिंह, पवन सिंह, मुन्ना नागेंद्र पटेल, नन्हकू राम, राम सरोज, आनंद सिंह, प्रवीण सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता, मयंक गुप्ता, मृगांक शेखर सिन्हा, विवेक निषाद, अभिनव श्रीवास्तव, शोभित श्रीवास्तव, अवनीश चतुर्वेदी, धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह, मुंशी निषाद, योगेंद्र यादव सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ