आजमगढ़ में मनाई गई लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती, पुष्पांजलि कार्यक्रम में उमड़ा जनसमूह!

भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा नेताओं ने कहा — पटेल जी ने देश की एकता व अखंडता की नींव रखी।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह समेत कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता हुए शामिल, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का लिया संकल्प।
संवाददाता - जगदम्बा उपाध्याय, हाफिजपुर 
आजमगढ़: अखंड भारत के शिल्पकार” भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर हाफिजपुर मंडल के बूथ संख्या 83 पर श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता  राजेश माहवारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष निखिल राय, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ‘रिंकू’, जिला महामंत्री सुशील जायसवाल एवं अंकित यादव उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय से देश को एकता के सूत्र में पिरोया। लौह पुरुष पटेल का जीवन राष्ट्रीय एकता, संगठन और समर्पण की प्रेरणा देता है। इस मौके पर भाजपा और युवा मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने संकल्प लिया कि वे सरदार पटेल जी के दिखाए मार्ग पर चलकर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ