रामपुर पुल पर दर्दनाक हादसा, बामनहेड़ी के इकलौते चिराग की मौत, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस!

टक्कर इतनी भीषण थी कि कपिल बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ब्यूरो प्रमुख -योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर। समीपवर्ती गांव बामनहेड़ी के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके 16 वर्षीय इकलौते पुत्र की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रामपुर रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ, जहाँ एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह से कुचल दिया।मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बामनहेड़ी निवासी कपिल (पुत्र प्रीतम) जो अभी शिक्षा ग्रहण कर रहा था, आज दोपहर के समय किसी कार्य से अपनी बाइक पर सवार होकर रामपुर तिराहे की ओर जा रहा था।जब कपिल रामपुर ओवरब्रिज से गुजर रहा था, तभी एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कपिल बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिवार और गांव में कोहराम-
आसपास के नागरिकों ने कपिल की शिनाख्त कर उसके परिवारजनों को सूचित किया। परिवारजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे, लेकिन अपने इकलौते बेटे को बेजान देखकर बुरी तरह से कोहराम मच गया।
कपिल की मौत से पूरे बामनहेड़ी गांव में शोक छाया हुआ है। गांव के सरपंच साहब के भतीजे ठाकुर राजेन्द्र सिंह पुंडीर ने बताया कि मृतक कपिल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र और तीन विवाहित बहनों का अकेला भाई था। वह बेहद व्यवहारकुशल और सबका सम्मान करने वाला बालक था, जिसकी असामयिक मृत्यु से हर कोई दुखी है।
पुलिस कार्रवाई और अंतिम संस्कार-
मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शाम को पोस्टमार्टम के बाद, मृतक कपिल के शव का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। इस दौरान समूचे गांव और परिजनों की आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे, और माहौल बेहद गमगीन था। पुलिस ने जल्द ही अज्ञात आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ