सभासद मोहम्मद अफ़ज़ल की बड़ी कार्रवाई—S.I.R. फ़ॉर्म वितरण में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार!

वार्ड में S.I.R. फ़ॉर्म को लेकर हो रही देरी पर सभासद अफ़ज़ल ने लिया सख्त रुख! 
B.L.O. को घर–घर फ़ॉर्म पहुँचाने और ऑनलाइन प्रक्रिया तेज़ करने के निर्देश
आजमगढ़ : जिला योजना समिति सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के सभासद एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष, सभासद मोहम्मद अफ़ज़ल (गुरुटोला–अनंतपुरा) ने आज सुबह वार्ड में S.I.R. फ़ॉर्म से जुड़ी समस्याओं पर गंभीर पहल करते हुए श्री गंगा राय जूनियर स्कूल और अग्रसेन इंटर कॉलेज पहुँचकर SDM सदर, खंड शिक्षा अधिकारी, लेखपाल, सुपरवाइज़र सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। कई नागरिकों को फ़ॉर्म के लिए भटकता देख सभासद ने तत्काल सुधार की मांग की और B.L.O. द्वारा डोर-टू-डोर वितरण तेज़ करने के निर्देश दिलाए। उन्होंने सख्त कहा कि प्रत्येक B.L.O. घर–घर जाकर S.I.R. फ़ॉर्म उपलब्ध कराए और मिलने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया में किसी तरह की देरी न हो। S.I.R. अपडेट में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिलाया कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। इस दौरान B.L.O. गूंजा सोनकर, अनुपमा सिंह, पदमा, प्रतिमा शर्मा सहित अन्य BLO उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ