किसानों–गरीबों के मसीहा को पुष्पांजलि, विचारों को बताया आज भी प्रासंगिक!
पूर्व सैनिक सम्मानित, गरीबों में कंबल वितरण!
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। किसानों, गरीबों और मजदूरों के मसीहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती मंगलवार को गोमाडीह लालगंज, आजमगढ़ में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। आयोजन को संबोधित करते हुए लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी प्रथा समाप्त कर और चकबंदी लागू कर गरीबों व किसानों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिलाया, अन्यथा जमींदार उन्हें खेतों तक में नहीं जाने देते थे!
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने किसानों के हित में ऐतिहासिक कार्य किए, जिससे लोगों को हक और अधिकार मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार में किसानों की उपेक्षा हो रही है, खेती घाटे का सौदा बन चुकी है और आंदोलन करने पर किसानों पर लाठियां चल रही हैं। कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त सैनिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी स्मृति में गरीबों को कंबल वितरित किए गए। भोजपुरी गायकों को भी आयोजक द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव हरिप्रसाद दुबे ने किया। आयोजक हरिप्रसाद दुबे ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ