आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय में मॉड्यूलर भवन का उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा!

ऑपरेशन के बाद निगरानी के लिए पांच बेड की व्यवस्था, इलाज होगा अधिक सुरक्षित!
 डेंटल लैब की समस्या जल्द होगी दूर, बजट मिलते ही शुरू होगा कार्य!
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़। मंगलवार को आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय में बने मॉड्यूलर भवन का विधिवत उद्घाटन एसआईसी डॉ. ओम प्रकाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा एवं ब्लॉक प्रमुख रमेश द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के बाद अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों को भवन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर एसआईसी डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मॉड्यूलर भवन का निर्माण काफी समय पहले हो गया था, लेकिन कुछ कारणों से इसका उद्घाटन और संचालन नहीं हो सका था। अब सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर भवन को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में डेंटल लैब के लिए लंबे समय से स्थान की समस्या थी, जिसे अब चिन्हित कर लिया गया है और सीएमओ कार्यालय से बजट मिलते ही डेंटल लैब का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि मॉड्यूलर भवन में पांच बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे ऑपरेशन के बाद मरीजों को कम से कम तीन घंटे तक निगरानी में रखा जा सकेगा। इससे मरीजों को तत्काल बाहर भेजने की मजबूरी नहीं रहेगी और उनकी स्थिति सामान्य होने पर ही उन्हें वार्ड में शिफ्ट या रेफर किया जाएगा।
ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा ने कहा कि यह भवन वर्ष 2013 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अब जाकर इसका संचालन संभव हो सका है। उन्होंने एसआईसी डॉ. ओम प्रकाश सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश और देश में लगातार विकास कार्य कर रही है और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ