छात्र राजनीति से लेकर संगठनात्मक जिम्मेदारियों तक उनका अनुभव व्यापक और प्रभावी रहा है।
वाराणसी : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी मायावती के निर्देश पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, BHU बहुजन के पूर्व अध्यक्ष, पिंडरा से जिला पंचायत सदस्य के पूर्व प्रत्याशी, वाराणसी के पूर्व जिला प्रभारी एवं बहुजन छात्र संघ के सलाहकार अजय कुमार सिद्धार्थ को एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी वाराणसी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी पुनर्नियुक्ति की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने इस फैसले को संगठन को मजबूती देने वाला बताते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति भरोसा जताया। अजय कुमार सिद्धार्थ लंबे समय से बहुजन आंदोलन और बसपा संगठन से जुड़े रहे हैं तथा छात्र राजनीति से लेकर संगठनात्मक जिम्मेदारियों तक उनका अनुभव व्यापक और प्रभावी रहा है। उनकी निष्ठा, अनुशासित कार्यशैली और बहुजन समाज के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें पुनः यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी नियुक्ति पर पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हार्दिक बधाइयाँ देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में वाराणसी जनपद में बसपा संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा बहुजन समाज के मुद्दों को मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ