14 नाटक और 100 से अधिक लोक नृत्य प्रस्तुतियां, राष्ट्रीय स्तर के कलाकार होंगे शामिल!
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़। रंगमंच एवं ललित कलाओं के क्षेत्र में समर्पित सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान द्वारा लगातार 24 वर्षों से आयोजित हो रहे हुनर रंग महोत्सव 2025 को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन तपस्या क्रिएटिव स्कूल, नगर पालिका कॉलोनी स्थित सभागार में किया गया। प्रेस वार्ता में संस्थान के सचिव एवं वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक पूर्वांचल के शिक्षा जगत के महान व्यक्तित्व पंडित बजरंग त्रिपाठी की स्मृति में श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के सभागार में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित महोत्सव में देशभर से चयनित 14 नाट्य प्रस्तुतियां और 100 से अधिक लोक नृत्य दर्शकों को देखने को मिलेंगे। दिल्ली, राजस्थान, बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों ने अपने कलाकारों की सहभागिता की स्वीकृति दे दी है, जिससे यह महोत्सव राष्ट्रीय पहचान प्राप्त कर चुका है।
महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में बिहार सरकार के अम्बपाली पुरस्कार से सम्मानित लौंडा नाच एवं मुखौटा नृत्य के कलाकार सुदामा पांडे, नौटंकी विधा के लिए संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश से पुरस्कृत अष्टभुजा मिश्र, वरिष्ठ नाट्य निर्देशक शिवलाल सागर, भारतेंदु नाटक अकादमी से प्रशिक्षित साक्षी चौहान तथा दिल्ली से सुनील चौहान शामिल हैं। इनके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकार और नाट्य समूह भी अपनी प्रस्तुतियों से महोत्सव को रंगारंग बनाएंगे।
इस आयोजन के प्रमुख संरक्षक डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी (प्रबंधक, चिल्ड्रन कॉलेज) हैं, जबकि समाजसेवी अभिषेक जायसवाल ‘दीनू’ को इस वर्ष का स्वागत अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रेस वार्ता में संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, अजेंद्र राय, रमाकांत वर्मा, सपना बनर्जी, प्रमोद कुमार सिंह, गजराज प्रसाद, मनीष रतन अग्रवाल, अभिषेक राय तोशी, कमलेश सोनकर, राज पासवान, दीपक जायसवाल, रवि गोंड सहित अनेक कलाकार व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सुनील दत्त विश्वकर्मा ने कहा कि हुनर रंग महोत्सव 2025 न केवल कला प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव होगा, बल्कि भारतीय कला, संस्कृति और लोक परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
0 टिप्पणियाँ