ईंट जोड़कर रास्ता बंद, अनुसूचित जाति के परिवारों का आवागमन ठप!
विरोध पर धमकी का आरोप, प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग!
संवाददाता -राकेश गौतम
आजमगढ़। थाना मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम चाड़ी में आबादी के बीच स्थित वर्षों पुराने पुश्तैनी रास्ते को दबंगों द्वारा जबरन अवरुद्ध किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवारों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर रास्ता खुलवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थना पत्र के अनुसार ग्राम चाड़ी, तहसील सदर निवासी पुष्पा देवी, कमलावती देवी, संजय समेत अन्य लोग अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं। उनका मकान आराजी संख्या 128 में स्थित है, जो उनके पूर्वजों के नाम आवासीय पट्टे पर है। इसी भूमि में वर्षों से आने-जाने के लिए छोड़ा गया रास्ता मौजूद था, जिसका उपयोग पीड़ित परिवार निर्बाध रूप से करते आ रहे थे।
आरोप है कि गांव के ही पतिराम और उसके भाई सतिराम ने 18 दिसंबर 2025 को ईंट जोड़कर उक्त मुख्य रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया। रास्ता अवरुद्ध होने से पीड़ित परिवारों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। पीड़ितों का कहना है कि विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की सूचना तत्काल थाना मुबारकपुर और 100 नंबर पर दी गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस द्वारा अब तक रास्ते से ईंटें नहीं हटवाई गई हैं। रास्ता बंद होने से परिवारों को रोजमर्रा के कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल हस्तक्षेप कर रास्ता खुलवाया जाए और दबंगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। अब सबकी नजर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई है।
0 टिप्पणियाँ