30 उ०प्र० कन्या वाहिनी एनसीसी द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन!

50 कन्या कैडेट्स ने किया रक्तदान, सामाजिक दायित्व निभाने का दिया संदेश! 
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आज़मगढ़। देशव्यापी 78वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में 30 उत्तर प्रदेश कन्या वाहिनी एनसीसी की ओर से आज़मगढ़ में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। आज़मगढ़ स्थित मुख्य कार्यालय से संचालित यह वाहिनी पूर्वांचल में मऊ से मिर्जापुर जिले तक फैली हुई है।एनसीसी का मुख्य उद्देश्य कैडेटों में चरित्र निर्माण, अनुशासन, सामाजिक जागरूकता और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करना है। रक्तदान जैसे कार्य आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और व्यक्ति के भीतर सामाजिक दायित्वों का बोध कराते हैं। यह रक्तदान शिविर कर्नल अमितार्भ मुखर्जी, समादेशी पदाधिकारी—30 उ०प्र० कन्या वाहिनी एनसीसी—के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिविर में रिसलदार मेजर चन्द्रमा चौहान, सूबेदार मेजर अनिल जोशी, हवलदार ओमकार यादव, हवलदार केशव, एवं जीसीआई आरती की भूमिका सराहनीय रही।
शिविर को सफल बनाने में HDFC Bank आज़मगढ़ के ऑपरेशंस मैनेजर नावेद युनुस तथा मण्डलीय जिला चिकित्सालय, रक्त केंद्र के उमेश चौरसिया, सुभाष पाण्डेय, डॉली पाण्डेय, राजेन्द्र यादव एवं शशांक दूबे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में 50 कन्या कैडेट्स ने स्वेच्छा से रक्तदान करके समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया और शिविर को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ