सभी ग्राम पंचायतों में बारात घर निर्माण एवं 15 दिन में नहरों की सिल्ट सफाई के निर्देश!
जनप्रतिनिधियों के सभी प्रस्तावों का निस्तारण कर सूचना उपलब्ध कराई जाए—मा० सभापति
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़ : जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश विधान परिषद की "संसदीय अध्ययन समिति" की समीक्षा बैठक में मा० सभापति श्री किरण पाल कश्यप ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए सभी प्रस्तावों का तत्काल निस्तारण कर उनकी सूचना संबंधित सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में बताया गया कि 42 विभागों में से 29 विभागों को भेजे गए प्रस्तावों का निस्तारण किया जा चुका है, जबकि स्वास्थ्य, चकबंदी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज आदि विभागों ने अपने-अपने प्रस्तावों पर कार्रवाई पूरी कर दी है। मा० सभापति ने सभी ग्राम पंचायतों में बारात घर/सामुदायिक केंद्र निर्माण कराने तथा 15 दिन के भीतर नहरों और रजवाहों की सिल्ट सफाई कर टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को 4 वर्षों के प्रस्तावों की विस्तृत आख्या एक माह में उपलब्ध कराने को कहा गया, वहीं परिवहन विभाग को पुरानी बसों के संचालन पर रोक तथा स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 48 सुरक्षा एवं अन्य प्रस्तावों का निस्तारण कर सूचना जनप्रतिनिधियों को भेज दी गई है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आश्वस्त किया कि सभापति के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में आजमगढ़ व मऊ के सभी समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ