आजमगढ़ : जनपद में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली क्षेत्र की एक युवती द्वारा जनशिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से शिकायत की गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी फोटो का AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के माध्यम से अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो तैयार किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी जा रही है, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर सेल के निर्देश पर साइबर सेल, आजमगढ़ ने तत्काल तकनीकी जांच शुरू की। साइबर सेल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी के संचालक की पहचान की और पूरे प्रकरण का सफल अनावरण करते हुए संबंधित साक्ष्य थाना कोतवाली को उपलब्ध कराए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने अभियुक्त सत्यम मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा, निवासी बरहपुर, पोस्ट गरेडुआ, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगु के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम शामिल रही। आजमगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया का सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग करें और किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल साइबर सेल, नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन पर सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
0 टिप्पणियाँ