भाई-बहन को प्रेमी युगल समझकर की गई पूछताछ का वीडियो बना कार्रवाई की वजह!
नए थाना अध्यक्ष की तैनाती, पुलिसकर्मियों को जनता से संवेदनशील व्यवहार के निर्देश!
मऊ : जनपद के शीतला मंदिर परिसर में भाई-बहन को प्रेमी युगल समझकर उनसे की गई पूछताछ का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक मऊ ने सख्त रुख अपनाते हुए महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी मऊ ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और न केवल महिला थाना प्रभारी को हटाने का आदेश दिया, बल्कि महिला थाने में नए थाना अध्यक्ष की नियुक्ति भी कर दी। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए कि आम जनता के साथ व्यवहार करते समय संवेदनशीलता, सम्मान और मित्रवत रवैया अपनाया जाए, ताकि पुलिस की छवि जनहितैषी बनी रहे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0 टिप्पणियाँ