– शिब्ली नेशनल पी.जी. कॉलेज में जिलेभर के प्रतिभाशाली बच्चों का भव्य सम्मान समारोह!
– ‘चैंप फेलिसिटेशन प्रोग्राम’ में अतिथियों ने मेडल-सर्टिफिकेट देकर बढ़ाया छात्रों का उत्साह!
संवाददाता -नासिर हुसैन
आज़मगढ़ : जनपद के शिब्ली नेशनल पी.जी. कॉलेज में तौहीद्दुल मुस्लेमीन ट्रस्ट, लखनऊ द्वारा आयोजित ‘चैंप फेलिसिटेशन प्रोग्राम’ में जिलेभर के प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, जहां मुख्य अतिथि जनाब ऐनुल रज़ा (फाइनेंस एडवाइज़र, इंडियन रेलवे) समेत जनाब नेहाल ज़ैदी, जनाब रिज़वान और नोएडा से आए जनाब क़मर हैदर ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. फहमीदा ज़ैदी ने की और अतिथियों का मोमेंटो देकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता जनाब ऐनुल रज़ा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी सफलता की शुरुआत भी एक छात्र की कुर्सी से हुई थी और ऐसे कार्यक्रम बच्चों की स्किल व आत्मविश्वास को निखारते हैं। कार्यक्रम में मौलाना सुल्तान हुसैन, मौलाना इकरार हुसैन, मौलाना आरिफ नक़वी तथा मैसम अब्बास ने भी शिक्षा और अनुशासन पर मार्गदर्शन दिया। टीएमटी चैंप परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को A, B, C और D श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जिसमें सैयद अयान हैदर ने प्रथम, अली मुराज़ास ने द्वितीय और सैयद शाज़ान अब्बास नक़वी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक अली अब्बास अब्बासी, तौकीर जमाल मेहदी, यासूब अब्बास और अबुल हसन आसिफ के संदेशों ने बच्चों में नई ऊर्जा भरी और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ