विश्व एड्स दिवस पर वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग का जागरूकता अभियान सफल, रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश!

विश्व एड्स दिवस पर वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग की रैली और नुक्कड़ नाटक ने बढ़ाई जागरूकता! 
 सीएमओ कार्यालय में छात्रों की प्रस्तुतियों ने संक्रमण, रोकथाम व भ्रांतियों पर दिया प्रभावी संदेश!
संवाददाता- धीरज वर्मा, चौक आज़मगढ़
आजमगढ़। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर वेदांता ग्रुप के अंतर्गत संचालित वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, आज़मगढ़ द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार एक प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत निदेशक विशाल जायसवाल द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर हुई। वेदांता हॉस्पिटल से निकली यह रैली बिलरियागंज चुंगी और हर्रा की चुंगी होते हुए सीएमओ कार्यालय तक पहुँची, जहाँ छात्रों ने एचआईवी/एड्स जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक और स्किट प्रस्तुत कर संक्रमण के कारण, रोकथाम, उपचार और सामाजिक भ्रांतियों पर महत्वपूर्ण संदेश दिए। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. एन. आर. वर्मा, एसीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी, डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. देवानंद यादव, डीटीसी प्रोग्राम मैनेजर पियूष अग्रवाल सहित संयोजक प्रबल सिंह और शैलेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। वेदांता ग्रुप का यह जागरूकता अभियान समाज में एड्स के प्रति चेतना बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ