आजमगढ़ : लेफ्टिनेंट पंकज सिंह को मिला ग्रुप कमांडर कॉमेंडेशन कार्ड!

99 यूपी बटालियन एनसीसी आज़मगढ़ के बेस्ट ए.एन.ओ. के रूप में चयनित! 
78वें एनसीसी दिवस समापन समारोह में सम्मानित किए गए अधिकारी, जेसीओ व कैडेड ! 
आजमगढ़ : वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के एनसीसी ग्रुप बी मुख्यालय में आयोजित 78वें एनसीसी दिवस के समापन समारोह में 99 यूपी बटालियन एनसीसी आज़मगढ़ के सहयुक्त एनसीसी अधिकारी एवं डीएवी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह को एनसीसी संगठन के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान और अद्भुत कार्य क्षमता के लिए ग्रुप कमांडर कॉमेंडेशन कार्ड प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान ग्रुप कमांडर ग्रुप कैप्टन वी.के. पंजियार तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा द्वारा दिया गया। इसी अवसर पर बटालियन के जेसीओ सूबेदार विशाल अंशु थापा, कैडेट अंशिका यादव (शिब्ली कॉलेज), कैडेट उत्कर्ष उपाध्याय (कोयलसा पीजी कॉलेज) तथा परिचर सुधाकर राम को भी उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्रुप बी वाराणसी एनसीसी मुख्यालय से संबद्ध लगभग दस जिलों की विभिन्न बटालियनों के पाँच बेस्ट ए.एन.ओ., श्रेष्ठ कैडेट, पी.आई. स्टाफ एवं सिविल स्टाफ को सम्मानित किया गया। सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार, 99 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश शर्मा, सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान, प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव सहित महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी एवं कैडेटों ने डॉ. सिंह, सम्मानित जेसीओ और दोनों कैडेटों को शुभकामनाएं दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ