मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बड़ी प्रगति, 19 कर्तव्यनिष्ठ बीएलओ सम्मानित!

एसडीएम निकिता शर्मा ने शत-प्रतिशत फॉर्म अपलोड करने वाले बीएलओ को दिया सम्मान! 
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील, पुनरीक्षण कार्य 60% पूरा! 
ब्यूरो प्रमुख – योगेश कुमार
मुज़फ्फरनगर : जनपद के खतौली तहसील क्षेत्र में उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज करते हुए शत-प्रतिशत गणना फॉर्म समय से पूर्व ऑनलाइन अपलोड करने वाले 19 कर्तव्यनिष्ठ बीएलओ को एसडीएम निकिता शर्मा ने तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने बीएलओ की निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि शासन की पहली प्राथमिकता इस अभियान को सफल बनाना है, साथ ही बताया कि तहसील क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और आयोग ने प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सात दिन का अतिरिक्त समय प्रदान किया है। उन्होंने मतदाताओं से शीघ्र फॉर्म भरकर बीएलओ को देने की अपील की। सम्मानित बीएलओ में रेखा रानी, जोगेंद्र कुमार, अजय कांत, कृष्णपाल, अमित कुमार, उदयवीर सिंह, विनीत कुमार, सुनीता रानी, दीपक कुमार, संदीपा, मनोज रानी, विजेंद्र कुमार, योगेंद्र, उद्यम सिंह, वविता, सुधा, रीना, अनीता और शाइस्ता शामिल रहीं। वहीं एसडीएम द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा और सपा के प्रतिनिधियों को अभियान की प्रगति से अवगत कराया गया, जिसमें भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और सपा नगर अध्यक्ष हाजी वसीम सिद्दीकी ने मतदाताओं की सुविधा हेतु शिविर लगाए जाने की जानकारी दी। बैठक में सुनील उपाध्याय, भरतेश शर्मा, राकेश सैनी, पंकज सैनी सहित दोनों दलों के नेता उपस्थित रहे। खतौली में त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में यह प्रयास महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ