बार-बार होने वाले हादसों को रोकने हेतु उठाया गया बड़ा कदम!
ग्रामीणों में खुशी, फ्लाईओवर से जाम की समस्या होगी खत्म!
उत्तर प्रदेश : हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे अल्लाहबकसपुर कट पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और लगातार लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से फ्लाईओवर निर्माण कार्य 29 नवंबर 2025 को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नौरतन सिंह, पूर्व प्रधान फारुख और थाना अध्यक्ष मनोज बालियान की मौजूदगी में शुरू कर दिया गया। लंबे समय से इस मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं तथा रेलवे फाटक के कारण उत्पन्न जाम की स्थिति से आम ग्रामीण बेहद परेशान थे, जिसके चलते फ्लाईओवर निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। अब निर्माण शुरू होने के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और सभी इसे बड़ी राहत के रूप में देख रहे हैं। ग्राम प्रधान नौरतन सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या दूर करना उनका कर्तव्य है और वह हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार (पत्रकार), विजेंद्र कुमार, डॉ. सतपाल सिंह, दिनेश प्रजापति, जगवीर सिंह, मंगत सिंह, परविंदर कुमार, जयवीर सिंह, दिवान जी, ईश्वर प्रधान सिंह, पंकज प्रजापति, शास्त्री जी, कृष्ण कुमार, कालू, नेमचंद, विविंदर कुमार, हसनैन खां मुखिया जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ