सहवा गांव में पीड़ित परिवार से मिले बसपा प्रतिनिधि, कहा—कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त!
अपराधियों पर कठोर कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग, पीड़ित परिवार को दिलाया भरोसा!
अयोध्या : जनपद के थाना कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के सहवा गांव में दलित समाज के युवक यदुनाथ कोरी की बदमाशों द्वारा की गई निर्मम हत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यूपी में पूरी तरह जंगलराज कायम है और कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। बहन कुमारी मायावती के निर्देश रविवार को बसपा प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि इस कठिन घड़ी में पूरा बसपा परिवार उनके साथ खड़ा है। प्रतिनिधियों ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर अपराधियों पर कठोर व त्वरित कार्रवाई की मांग की, साथ ही शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील भी की।
0 टिप्पणियाँ