लखीमपुर खीरी: मामूली विवाद में लाठी-डंडे चले, आरोपी गिरफ्तार!


लखीमपुर खीरी। थाना खीरी क्षेत्र में मामूली विवाद के दौरान लाठी-डंडों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना खीरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल पक्ष का मेडिकल परीक्षण कराया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष खीरी निराला तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना देरी किए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की हिंसा और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ