सिंदुरी गांव के जंगल में खून, हड्डियां और सुरंगनुमा स्थान मिलने से क्षेत्र में आक्रोश!
भाजपा नेता बोले—कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से करेंगे शिकायत!
संवाददाता-अबुल कैश निज़ामबाद
आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के सिंदुरी गांव के जंगल में गौकशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 16 दिसंबर 2025 को ग्रामीणों को जंगल में भारी संख्या में गौवंश और उनके अवशेष मिले। मौके पर जगह-जगह खून फैला हुआ था, जिसे छिपाने के लिए सुरंगनुमा गड्ढे बनाए जाने की बात भी सामने आई है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गौवंश की हड्डियां भी बरामद की गई हैं।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यहां लंबे समय से बड़े पैमाने पर अवैध गौकशी की जा रही थी। ग्रामीणों का दावा है कि इस पूरे मामले के साक्ष्य वीडियो के रूप में मौजूद हैं। नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने मीडिया को बताया कि इस प्रकरण में स्थानीय थाना स्तर पर भी लापरवाही या संलिप्तता की आशंका है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
मामले को लेकर जब क्षेत्राधिकारी फूलपुर से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सरायमीर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में स्थानीय पुलिस की संलिप्तता पाई जाती है, तो दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में प्रशासन द्वारा पहले भी कई अवैध बूचड़खानों को बंद कराया गया है, दोषियों को जेल भेजा गया है और कई मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने सिंदुरी गांव में हुई घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि प्रशासन द्वारा इस मामले में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो भाजपा नेतृत्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत करने को बाध्य होगा।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ