उम्मीद पोर्टल के लिए तारिक शफीक बने कोऑर्डिनेटर, आजमगढ़ में खुशी की लहर!

 उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
 पंजीकरण, सहयोग और प्रशिक्षण को सरल व पारदर्शी बनाने की उम्मीद
संवाददाता -अबुल कैश निज़ामबाद
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ द्वारा उम्मीद पोर्टल पर जनता के पंजीकरण, सहयोग और प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों के सफल संचालन के लिए शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता श्री तारिक शफीक (निवासी—संजरपुर, आजमगढ़) को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति वक्फ बोर्ड की समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता और पारदर्शी व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय रहे श्री तारिक शफीक का जनसेवा में सराहनीय योगदान रहा है। उनकी ईमानदारी, अनुभव और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति की सूचना मिलते ही आजमगढ़ जिले में हर्ष का माहौल बन गया। जिले के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, सामाजिक व धार्मिक संगठनों तथा आम जनता ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए श्री तारिक शफीक को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। लोगों ने उम्मीद जताई कि उनके मार्गदर्शन में उम्मीद पोर्टल से जुड़ी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक आसानी से पहुंचेगी और पंजीकरण व प्रशिक्षण की प्रक्रिया पहले से अधिक सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनेगी। यह नियुक्ति न केवल श्री तारिक शफीक के लिए, बल्कि पूरे आजमगढ़ जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ