सेवानिवृत्त शिक्षिका अंबिका देवी चौधरी का निधन, गांव में शोक की लहर!



हृदय व सांस संबंधी समस्या के चलते लखनऊ में इलाज के दौरान निधन! 
दोहरीघाट में हुआ अंतिम संस्कार, संघ पदाधिकारियों ने जताई शोक संवेदना!
आजमगढ़। ग्राम पंचायत ककरहटा की सेवानिवृत्त शिक्षिका अंबिका देवी चौधरी का हृदय रोग के चलते लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। बताया गया कि इलाज के दौरान उन्हें सांस लेने में गंभीर समस्या उत्पन्न हुई, जिसके बाद 17 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 4 बजे उनका देहांत हो गया। वह पंचायत विभाग में अटैच कर्मचारी विपिन कुमार चौधरी की माता थीं। दिवंगत शिक्षिका का अंतिम संस्कार 18 दिसंबर 2025 को दोहरीघाट में वैदिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। इस दौरान परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। पूरे क्षेत्र में शोक और संवेदना का माहौल बना रहा।
अंतिम विदाई के अवसर पर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की ओर से जिला अध्यक्ष सीपी यादव, जिला महामंत्री ओंकार नाथ, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, विपिन कुमार चौबे सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत दुखद बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ