आजमगढ़ :तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर!

इलाज कराने जा रहे दंपती को सेठारी बाजार के पास ट्रेलर ने मारी टक्कर! 
दो वर्षीय बच्ची के सिर से उठा मां का साया, परिजनों में कोहराम! 
आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेठारी गांव के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तोहफापुर निवासी हवलदार यादव अपनी पत्नी सोनावती को बाइक से इलाज कराने आजमगढ़ जा रहे थे। सेठारी बाजार के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास मौजूद लोगों की मदद से दोनों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोनावती ने दम तोड़ दिया। वहीं हवलदार यादव का इलाज गंभीर अवस्था में जारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। बताया गया कि सोनावती के पास एक दो वर्षीय पुत्री है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ