यूपी में बसपा को नई धार देने की तैयारी, अनुभवी नेताओं की बढ़ेगी सक्रियता!

राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि मौजूदा परिस्थिति में पार्टी को जमीनी पकड़ वाले और अनुभवी नेताओं को आगे लाकर व्यापक जिम्मेदारी सौंपनी होगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में बहुजन समाज पार्टी को दोबारा मजबूती देने की कवायद तेज होती दिख रही है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि पार्टी को जमीनी स्तर पर फिर से प्रभावी बनाने के लिए अनुभवी और भरोसेमंद चेहरों को आगे लाया जा सकता है। मौजूदा परिस्थितियों में युवा नेता आकाश आनंद, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, इंदु चौधरी, राजाराम, जयप्रकाश सिंह और धर्मवीर अशोक व रेखा रानी जैसे नेताओं की सक्रिय भूमिका को अहम माना जा रहा है।
इन नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक पकड़ और संगठनात्मक अनुभव के लिए जाना जाता है। माना जा रहा है कि यदि इन्हें जिम्मेदारियां देकर सक्रिय किया गया, तो संगठन को गांवों से लेकर बूथ स्तर तक नई मजबूती मिल सकती है और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का संचार होगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रदेश में बहुजन, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज को एक मंच पर लाने के लिए ठोस नेतृत्व और निरंतर संपर्क जरूरी है। ऐसे में इन वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को नया आधार मिल सकता है।
कुल मिलाकर संकेत यही हैं कि आने वाले समय में बसपा को प्रदेश की राजनीति में प्रभावी बनाए रखने के लिए अनुभवी चेहरों को आगे कर जमीनी रणनीति पर जोर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ