आईटीआई मैदान में मंडल स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ!
शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का होगा समापन!
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़ : आईटीआई के मैदान में गुरुवार को मंडल स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें मंडल में संचालित सभी आईटीआई संस्थानों के प्रशिक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में बलिया, मऊ और आजमगढ़ जनपदों के प्रशिक्षार्थियों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में मंडल के संयुक्त निदेशक राधाकृष्ण, प्रधानाचार्य नागेन्द्र सिंह (आजमगढ़), अरुण कुमार यादव (मऊ), अजय कुमार आर्य, रितेश कुमार सिंह, अजय यादव सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उषा आर्या एवं विशिष्ट अतिथि अमित लता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के तहत खेले गए मुकाबलों में कबड्डी के पहले मैच में बलिया ने मऊ को 52–29 से पराजित किया। वॉलीबॉल के पहले मैच में आजमगढ़ ने 21–8 और 21–3 से जीत दर्ज की। खो-खो के फाइनल मुकाबले में आजमगढ़ की टीम 17–15 से विजयी रही, जबकि मऊ की टीम उपविजेता बनी।
वॉलीबॉल के दूसरे मैच में बलिया ने मऊ को हराया। वहीं महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में आजमगढ़ की टीम ने मऊ को 34–7 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिता में भी आजमगढ़ ने मऊ को 65–27 से पराजित कर शानदार जीत हासिल की।
संयुक्त निदेशक राधाकृष्ण ने कहा कि खेलकूद से प्रशिक्षार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। मुख्य अतिथि उषा आर्या एवं विशिष्ट अतिथि अमित लता सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं।
प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ