आजमगढ़ : विद्यालय परिवहन समिति की बैठक संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था पर हुई अहम चर्चा!



वर्ष में दो बार होगी समिति की बैठक, न्यूनतम 5 सदस्यों से पूरी होगी गणपूर्ति! 
 स्कूल वाहनों की सुरक्षा और नियमों के पालन पर दिया गया विशेष जोर! 
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़ : जनपद में विद्यालय परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गठित विद्यालय परिवहन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा नामनिर्दिष्ट किए जाने वाले विद्यालय परिवहन व्यवसाय से जुड़े दो प्रतिनिधियों को समिति में शामिल किए जाने के प्रावधान की जानकारी दी गई। स्पष्ट किया गया कि विद्यालय परिवहन व्यवसाय से आशय उन वाहन स्वामियों से है, जो विद्यालयों के लिए परिवहन सेवाएं संचालित करते हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि समिति की गणपूर्ति न्यूनतम पांच सदस्यों की उपस्थिति से मानी जाएगी तथा समिति की बैठक वर्ष में दो बार जनवरी एवं जुलाई माह में अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी। इस दौरान विद्यालय वाहनों की सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन और विद्यार्थियों की सुरक्षित आवाजाही को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र यादव, रमाकांत वर्मा, नीतिन गोंड सहित अन्य विद्यालय प्रतिनिधि मौजूद रहे, जबकि परिवहन विभाग की ओर से एआरटीओ अतुल ने भी बैठक में सहभागिता की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ