मेरठ : मेडिकल कॉलेज में चमत्कारिक सर्जरी, मरीज की किडनी से निकाली गईं दो सिलाई की सुइयां!


जटिल ऑपरेशन कर सर्जरी टीम ने बचाई मरीज की जान! 
मेरठ। मेरठ मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने एक जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मरीज की जान बचाई। छपार, मुजफ्फरनगर निवासी राजू (उम्र 35 वर्ष) द्वारा गलती से निगली गईं दो सिलाई की सुइयां उसकी किडनी तक पहुंच गई थीं। मरीज को पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद परिजन मेडिकल कॉलेज की सर्जिकल इमरजेंसी में लेकर पहुंचे।
इससे पूर्व मरीज को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से ऋषिकेश तथा वहां से मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज मेरठ के आपातकालीन विभाग में डॉ. शोएब खान के अधीन मरीज को सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्कैन सहित अन्य जांच कराई गई, जिसमें मेसेंटरी की जड़ और दाहिनी किडनी के कोर्टेक्स में दो सिलाई की सुइयां फंसी हुई पाई गईं।
जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉ. धीरज राज (आचार्य, सर्जरी विभाग) के मार्गदर्शन में सर्जिकल टीम ने ऑपरेशन का निर्णय लिया। टीम में डॉ. शोएब खान, डॉ. रवि बनोत, डॉ. शुभम गुप्ता, डॉ. मुदाबिर और डॉ. आमिर शामिल रहे। सावधानीपूर्वक की गई जटिल सर्जरी के दौरान दाहिनी किडनी से लगभग 4 सेंटीमीटर तथा मेसेंटरी की जड़ से लगभग 9 सेंटीमीटर आकार की दो सिलाई की सुइयां सफलतापूर्वक निकाली गईं।
सर्जरी के बाद मरीज की हालत पूरी तरह से सामान्य हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीज और उसके तीमारदारों ने मेडिकल कॉलेज मेरठ के सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर डॉ. धीरज राज एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके कौशल और समर्पण की सराहना की।
(ब्यूरो प्रमुख: योगेश कुमार)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ