जेवरात बेचने की फिराक में था आरोपी, पुलिस पर की फायरिंग!
ठगी के जेवरात, नकदी, असलहा और बाइक बरामद!
संवाददाता -अबुल कैश निज़ामबाद
आजमगढ़ : जिले के थाना निजामाबाद क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर अंतर्जनपदीय टप्पेबाज के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त के कब्जे से लगभग 1.25 लाख रुपये मूल्य के ठगी किए गए सोने के जेवरात, जेवरात बिक्री के 25 हजार रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी सोनारी, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 18 दिसंबर 2025 को आरोपी ने निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरिया में पूजा-पाठ के बहाने महेन्द्र मौर्य के घर की महिलाओं से दो झुमका, एक मंगलसूत्र और एक जोड़ी बाली ठग ली थी, जिस पर थाना निजामाबाद में मु.अ.सं. 412/25 धारा 318(4) BNS दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी का नाम सामने आने के बाद आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बड़ागांव हुसामपुर नहर पुलिया पहुंची, जहां आरोपी जेवरात बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा था। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहने पर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिसके बाद आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
0 टिप्पणियाँ