सपा से गठबंधन पर जताई नाराजगी, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप!
सम्मानजनक स्थिति न होने पर अकेले चुनाव लड़ने के संकेत!
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बहुजन समाज पार्टी को कांग्रेस के साथ आने का खुला न्यौता देते हुए कहा है कि भविष्य में बीएसपी के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ मौजूदा गठबंधन को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। अविनाश पांडे ने संकेत दिए कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा साथ लड़ेंगी या नहीं, इस पर आगे विचार किया जाएगा और यदि कांग्रेस को सम्मानजनक स्थिति नहीं मिली तो पार्टी अकेले भी चुनाव मैदान में उतर सकती है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
0 टिप्पणियाँ