दर्दनाक : बंदर को बिस्किट खिलाते समय खाई में गिरा बीटेक छात्र, इलाज के दौरान मौत!

Lमध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जाम गेट पर मंगलवार सुबह हुआ हादसा!
करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक, रेस्क्यू के बाद भी नहीं बची जान! 
मध्यप्रदेश : धार जिले के महू–मंडलेश्वर मार्ग स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जाम गेट पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बीटेक के छात्र की मौत हो गई। कुक्षी निवासी 26 वर्षीय सुजल कन्नौज अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। बताया जा रहा है कि वह बंदरों को बिस्किट खिला रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। खाई इतनी गहरी थी कि सुजल देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गया।
हादसे के बाद उसके साथ मौजूद दोस्तों विजय मुजाल्दा, मंसाराम सोलंकी और लोकेश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। करीब तीन घंटे बाद मंडलेश्वर थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में उतरकर सुजल को ढूंढ निकाला। उस वक्त वह गंभीर रूप से घायल था और उसकी सांसें चल रही थीं। युवक को कंबल में लपेटकर ऊपर लाया गया और एंबुलेंस से मंडलेश्वर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मंडलेश्वर थाने के प्रधान आरक्षक संजय यादव के अनुसार, सुजल अपने दोस्तों के साथ थार गाड़ी से सुबह करीब 4 बजे जाम गेट पहुंचा था। दो दोस्त मैगी बनवाकर खाने लगे, जबकि सुजल पास में बंदरों को बिस्किट खिला रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने आशंका जताई है कि बंदरों को खिलाने के साथ-साथ सुजल सेल्फी भी ले रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह खाई में गिर गया।
बताया गया है कि सुजल कन्नौज पुनर्वास गांव का निवासी था और इंदौर में किराए पर रहकर डीएवीवी से बीटेक फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। उसके परिवार में दो बहनें और एक बड़ा भाई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।
इस हादसे के बाद जाम गेट जैसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और पर्यटकों की सतर्कता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ