एंकर अभय तिवारी ने दादी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर मरीजों में बांटे फल!
भावुक होकर कहा—दादी का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी!
संवाददाता -जगदम्बा उपाध्याय हाफिजपुर
आजमगढ़ : जनपद सहित पूरे पूर्वांचल में अपने मंच संचालन के लिए विख्यात एंकर अभय तिवारी ने अपनी दादी स्व० विमला तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि पर कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।उन्होंने मतौलीपुर स्थित अपने आवास पर परिवार के साथ दादी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद वे मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ पहुंचकर लगभग 200 मरीजों में फल वितरित किए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अभय तिवारी भावुक होते हुए बोले—“घर नहीं रहती दहलीज नहीं रहता, दीवारो-दर नहीं रहता, घर में बुजुर्ग ना हों तो घर घर नहीं रहता।उन्होंने कहा कि दादी का साथ छूटे दो वर्ष बीत गए, पर ये दो वर्ष जैसे बीस वर्ष लगते हैं। प्रत्यक्ष मिलना अब संभव नहीं, लेकिन आज जो भी हूं दादी के आशीर्वाद का ही विस्तार हूं, आप जहां भी हों अपना स्नेह बनाए रखें, मैं हर जंग जीत जाऊंगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा बैजनाथ जी पीजी कॉलेज के प्रबंधक संजय कुमार राय उपस्थित रहे। इस दौरान द मीडिएटर इंफो मीडिया के उप प्रबंधक जगदंबा उपाध्याय, प्रधान उज्ज्वल पाठक, प्रवीण उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, आकाश राय, अंगद उपाध्याय, अभिषेक तिवारी, शिवम् राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ