कप में 34 उपभोक्ताओं ने लिया लाभ, 2.46 लाख का राजस्व जमा!
लाइनमैन के साथ सीढ़ी उठाकर भी सहयोग करते दिखे सभासद अफजल!
आजमगढ़। सरकार की विद्युत बिल बकाया पर भारी छूट वाली एकमुश्त समाधान योजना को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुटोला वार्ड के सभासद एवं जिला योजना समिति सदस्य मोहम्मद अफजल ने अपने घर के पास विशेष कैंप लगवाया, जिसका प्रभाव उपभोक्ताओं पर सकारात्मक रहा। विभागीय अधिकारियों के समक्ष सीधे बात न कर पाने वाले लोग सभासद की मौजूदगी में निडर होकर अपनी समस्याएं रखते दिखे। अफजल स्वयं कैम्प की व्यवस्था में जुटे रहे और जरूरत पड़ने पर लाइनमैन के साथ सीढ़ी उठाकर भी सहयोग किया। सुबह दस से शाम चार बजे तक चले कैंप में बदरका सब स्टेशन के अवर अभियंता दिलीप कुमार उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनते रहे, जबकि अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारी उपेंद्र नाथ चौरसिया ने योजना के लाभों की जानकारी दी। जेई दिलीप कुमार के अनुसार, कुल 34 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया और 2.46 लाख रुपये राजस्व जमा हुआ। आगे अन्य वार्डों में भी स्थानीय सभासदों के सहयोग से ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे। शिविर में विभाग के नागेंद्र चौहान, नितेश रंगवा, राममिलन मौर्य, बबलू, अरुण गौतम, शिवप्रसाद, अजय कुमार तथा अफजल की टीम के मेराज अहमद बाबू, शहनवाज अहमद, इसरार अहमद, सोनू आदि ने उपभोक्ताओं की सहायता की। उल्लेखनीय है कि सभासद अफजल पूर्व में भी सरकारी योजनाओं—जैसे SIR फार्म भरवाने से लेकर संग्रह तक—में आवास के पास विशेष कैंप लगाकर लोगों की मदद करते रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ