मिरिया में उमड़ी मरीजों की भीड़: विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी स्वास्थ्य सलाह, निःशुल्क दवाइयों का वितरण!
बड़ी संख्या में मरीजों ने लिया मुफ्त जांच और दवा वितरण का लाभ!
आजमगढ़ : बिलरियागंज ब्लाक के ग्राम सभा मिरिया में मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से श्री दुर्गा जी हॉस्पिटल सेवा संस्थान द्वारा ग्राम सभा मिरिया के ग्राम सचिवालय परिसर में एक भव्य निःशुल्क दवा वितरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ शिविर में उमड़ी, जहां उन्हें मुफ्त में दवाइयाँ, जांच और परामर्श उपलब्ध कराया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सक डॉ. ओमकार (जनरल फिजिशियन) और डॉ. शादाब आलम (एमबीबीएस, एमडी – जनरल फिजिशियन) ने रोगियों की जांच कर विस्तृत परामर्श दिया। डॉक्टरों ने मरीजों को हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप), थायराइड, डायबिटीज, हृदय रोग, और गुर्दे से संबंधित बीमारियों के लक्षण, बचाव और उपचार के तरीकों के बारे में जागरूक किया।
दोनों चिकित्सकों ने बताया कि वर्तमान समय में ग्रामीण इलाकों में इन बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में नियमित जांच और सही समय पर उपचार बेहद आवश्यक है। जांच के बाद योग्य मरीजों को तुरंत मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं। संस्थान की टीम ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक मरीज को उनकी समस्या के अनुरूप सही दवा और सलाह प्रदान की जाए। इस पहल से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया, क्योंकि उन्हें बिना किसी आर्थिक भार के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ मिलीं।
कार्यक्रम में सचिन यादव, प्रज्ञा मौर्या, मिथिलेश, सोनम, सीमा कन्नौजिया, आशीष और मिराज आलम जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस स्वास्थ्य शिविर की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उपस्थित लोगों ने संस्थान की इस सामाजिक सेवा को प्रेरणादायक बताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार आयोजित होते रहेंगे।
श्री दुर्गा जी हॉस्पिटल सेवा संस्थान के प्रबंधक ने बताया कि इस शिविर का मुख्य लक्ष्य गांवों और दूर-दराज़ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है। उन्होंने कहा— “हमारी कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। इसीलिए हम समय-समय पर ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते रहेंगे।”
0 टिप्पणियाँ