हात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के संकल्प को लेकर चला अभियान!
घास कटाई, नाली सफाई व दवा छिड़काव से रोग नियंत्रण पर जोर!
आजमगढ़ : जनपद में जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 30 दिसंबर 2025 को विकासखंड पल्हनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बाग लखराव में ग्राम प्रधान की देखरेख में व्यापक सफाई अभियान संचालित किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के “मेरा देश स्वच्छ और सुंदर हो” के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्थल के आसपास प्रांगण में घास की कटाई, झाड़ू लगाकर सफाई, नालियों की सफाई तथा दवा का छिड़काव किया गया। अभियान के दौरान ग्रामीणों को अपने घर और आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया ताकि वर्तमान में फैल रहे विभिन्न रोगों से बचाव किया जा सके। इस स्वच्छता अभियान में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, सुनील यादव, रामबचन, महेंद्र शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ