यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, लखनऊ कमिश्नरेट में बदलाव, देखें पूरी लिस्ट फिर ------------

अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया, जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे किरण एस को लखनऊ रेंज का आईजी नियुक्त किया गया।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस क्रम में लखनऊ कमिश्नरेट से अमित वर्मा को हटाया गया है, जबकि अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन तबादलों को आगामी कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक मजबूती से जोड़कर देखा जा रहा है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईपीएस अधिकारी किरण एस को लखनऊ रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नियुक्त किया गया है। वहीं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक्स) की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार बनाया गया है, जबकि ज्योति नारायण को प्रयागराज जोन का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा आईपीएस डॉ. संजीव गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, तरुण गाबा को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा तथा आशुतोष कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शासन के इस फैसले को पुलिस विभाग में कार्यक्षमता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ