लखनऊ में खेत से कंकाल मिलने से हड़कंप, लापता महिला से जुड़ने की आशंका!

नगराम क्षेत्र में सरसों के खेत से कंकाल मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी।
20 दिन से लापता महिला से जुड़ने की आशंका, साड़ी से परिजनों ने पहचान का दावा किया।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब कुबहरा गांव के बाहर सरसों के खेत में एक कंकाल बरामद हुआ। खेत में कंकाल पड़े होने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नगराम थाना पुलिस और एसीपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि कुबहरा गांव निवासी मजदूर पितम्बर की 30 वर्षीय पत्नी पूनम 12 नवंबर से लापता थी। इस संबंध में महिला के मायके पक्ष ने नगराम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कंकाल मिलने की सूचना पाकर निगोंहा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव से महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के पास मिली साड़ी को देखकर परिजनों ने इसे पूनम की बताते हुए पहचान का दावा किया, जिसके बाद मौके पर कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंकाल की पहचान वैज्ञानिक तरीकों से कराई जाएगी। पोस्टमार्टम, डीएनए जांच और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ